उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ठगने वाले फर्जी बाबाओं पर लगाम कसने के लिए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभियान की जानकारी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी। इस ऑपरेशन का नाम रामायण के पात्र कालनेमि से प्रेरित है, जिसने साधु का वेश धारण कर भगवान हनुमान को भ्रमित करने की कोशिश की थी। सरकार का कहना है कि आज भी ऐसे “कालनेमि” समाज में मौजूद हैं, जो धर्म का मुखौटा पहनकर लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं। राज्य में हाल के दिनों में कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां फर्जी साधु-संत महिलाओं सहित कई श्रद्धालुओं को ठगते पाए गए। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों। ऑपरेशन कालनेमि का उद्देश्य न सिर्फ ठगी को रोकना है, बल्कि सनातन धर्म की पवित्रता और सामाजिक सौहार्द को भी बनाए रखना है।
