बारिश के कारण टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर नगर पालिका और आसपास के क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। नगर के वार्ड एक कुमार खेड़ा में चंबा-ऋषिकेश सड़क पर जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं। इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर दरार के दायरे वाले भवनों को खाली कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जगदंबा कुमार के आंगन में पानी की धार निकाल आई। पन्ना लाल के मकान में दरारें आ गई हैं।गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित परिवारों के साथ ही दरार वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार आयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि जिन भवनों को क्षति पहुंची है, उनमें रह रहे परिवारों को नगर पालिका के बारात घर में शिफ्ट कराया गया है। पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम पंवार ने बताया कि प्रभावित लोगों को रहने के इंतजाम कर दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने लोगों को भरोसा दिया है कि जल्द कुमार खेड़ा क्षेत्र का जियोलॉजिकल सर्वे कराया जाएगा। इस बीच खतरे बढ़ने पर उन्होंने अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।काशीपुर में घर ढहने से पांच लोग घायलमें कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश का कहर जारी है। मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर में काशीपुर के एक गांव में बारिश से कच्चा मकान जमींदोज हो गया। लगातार बारिश के चलते काशीपुर के गांव बाबरखेड़ा में एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके मलबे में दबने से दंपति समेत पांच लोग घायल हो गए।ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश से कई जगह चारे का भी संकट खड़ा हो गया है। काशीपुर में ढेला नदी के कटान के कारण समीप की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। उधर, गुरुवार अपराह्न स्वाला के पास टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही करीब डेढ़ घंटे प्रभावित रही।कुमाऊं में मलबा और बोल्डर आने से 40 सड़कें बंदर से जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से कुमाऊं में 40 सड़कें बंद हैं। भारत-नेपाल के बीच सेतु का काम करने वाले शारदा बैराज मार्ग को शारदा का जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों के लिए एहतियातन बंद किया गया है। मलबा और बोल्डर आने से कुमाऊं में 40 सड़कें बंद हैं। एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि यहां शारदा नदी का जल स्तर करीब 118999 क्यूसेक पहुंचने के बाद बैराज पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही एहतियातन रोक दी गई। जिले में पांच ग्रामीण सड़कें बंद चल रही है। पिथौरागढ़ शहर सहित इस सीमांत जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है।