नैनीताल: भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था की कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
कैची धाम जाते समय भूमियाधार के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक अजय श्रीवास्तव (58) पुत्र आनंद प्रकाश निवासी सदर बाजार शाहजहांपुर, ओम प्रकाश पुत्र राम नरेश शाहजहांपुर, शिव सक्सेना पुत्र राम चन्द्र शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे। रविवार सुबह नैनीताल नैना देवी मंदिर के दर्शन कर कैची धाम जाते समय भूमियाधार के पास उनकी कार (संख्या UP27 BF 6145) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
एक हायर सेंटर रेफर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक युवक के सिर में गंभीर चोट की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।