भीमताल जिले के दूरस्थ ब्लॉक ओखलकांडा में सही ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं के न मिलने से एक और की जान चली गयी है। प्रधान अंजू मटियाली ने बताया कि सोमवार सुबह को आशा देवी उम्र 23 साल पत्नी जगदीश चंद्र को प्रसव पीड़ा होने पर घर में एक बच्ची को जन्म दिया। जब उन्होंने बच्ची को जन्म दिया उसके आधे घंटे बाद जच्चा की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। जच्चा के घर वालो का कहना है की आशा को अस्पताल ले जाने का समय तक नहीं मिला। समाजसेवी प्रकाश मटियाली ने बताया कि गांव में सड़क न होने की वजह से यहाँ के लोगो को तीन किलोमीटर पैदल चल कर जाना पड़ता है। साथ वहाँ नेटवर्क की दिक्कत होने की वजह से परिजन एबुलेंस को फोन नहीं कर पाए। सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और सड़क की सुविधा को लेकर हर बार अनेको दावे करती है लेकिन उसके बाद भी ओखलकांडा में हालात बदहाल हैं। इस हादसे के ग्रामीणों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्दी से गांव की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।मंगलवार को डॉक्टर की एक और टीम जाएगी। विभाग की ओर से महिलाओं को अस्पताल में ही डिलीवरी कराने के लिए जागरूक किया जाता है। डॉ. गणेश सिंह धर्मसत्तू, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ओखलकांडा