उत्तराखंड में मानसून ने इस बार जम कर तबाही मचाई हुई है भारी बारिशो के चलते मौसम में बदलाव जारी है। इस ही बीच नैनीताल से जुडी एक खबर सामने आ रही है आज नैनीताल में अचानक चटन लॉज क्षेत्र में बहुमंजिला घर भरभरा कर निचे गिर गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी और न ही इस घर में रह रहा परिवार इसकी चपेट में आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं भूस्खलन के बाद करीब चार भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर मलबे में तब्दील हो गए हैं। आधा दर्जन भवनों पर अब बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस संबंध में मिली हुई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते दिनों से क्षेत्र में अवैध निर्माण तेजी से बढ़ा है। जिसके चलते अब नैनीताल में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने अपना घर खाली करने पर मजबूर है साथ ही करीब आधा दर्जन परिवारों ने घर खाली कर भी चुके है।
