नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र में जिला प्रशासन, नगर निगम और पीडब्लूडी की संयुक्त टीम ने शनिवार रात करीब 10 बजे नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा और पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार दल-बल के साथमंगलपड़ाव अंबेडकर पार्क और उसके सामने 200 मीटर सड़क के फुटपाथ में दुकान के बढ़ाए गए फर्श को दो जेसीबी लगाकर तोड़ दिया। व्यापारियों की ओर से मीटिंग में अतिक्रमण का विरोध किए जाने के बाद प्रशासन ने भारी पुलिस बुलाई थी। इसके बाद लोनिवि ने मलबा हटाकर यहां पर सड़क बनाना शुरू कर दिया है।