नैनीताल: शेरवुड कॉलेज एक बार फिर विवादों में है। यहां छात्र से मारपीट के आरोप में कॉलेज के प्रधानाचार्य, मेट्रन समेत अन्य स्टाफ पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा छात्र के अभिभावकों ने उन्हें बंधक बनाने का आरोप भी लगाया है।
बच्चे ने कहा मेट्रन समेत अन्य स्टाफ के लोग उससे मारपीट करते हैं
जानकारी के मुताबिक कक्षा 6 के छात्र की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बच्चे का इस साल ही स्कूल में प्रवेश कराया गया है। कॉलेज के वार्षिकोत्सव में जब वह अपने बच्चे से मिलने पहुंचीं तो छात्र ने उन्हें बताया कि स्कूल की मेट्रन रिचा पांडे समेत अन्य स्टाफ के लोग उससे मारपीट करते हैं। जब छात्र के माता-पिता ने घटना का विरोध किया तो आरोप है कि मेट्रन समेत अन्य कर्मचारियों ने उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं, उन्हें स्कूल के कमरे में बंद भी किया गया।
प्रधानाचार्य ने उनसे मुलाकात नहीं की और स्कूल का गेट बंद करवा दिया
छात्र के माता-पिता का कहना है कि जब उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से मामले पर मुलाकात करनी चाही तो उनको घंटों इंतजार करवाया गया। इसके बाद भी प्रधानाचार्य ने उनसे मुलाकात नहीं की और स्कूल का गेट बंद करवा दिया। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची तल्लीताल पुलिस स्कूल के अंदर से छात्र समेत उसके माता-पिता को बाहर निकालकर चौकी लाई।
स्कूल प्रबंधन का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया
तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि अर्चना गोड़ की ओर से तहरीर मिली थी जिसमें उन्होंने अपने बच्चे के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा टॉर्चर करने की शिकायत दर्ज की है जिस पर धारा 323/341 /506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। हांलाकि अभी इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है। स्कूल प्रबंधन जल्द अपनी बात सामने रख सकता है।