
नैनीताल जिले से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है यहां ज्योलीकोट-नैनीताल-हलद्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में नैनीताल से हलद्वानी की ओर जा रही पर्यटकों की कार दो गांव से पहले अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कुल 12 लोग सवार थे। जिनमें पांच बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। यह दुर्घटना घटित होते ही वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह सभी लोग अयोध्या के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक़्त घटित हुआ जब यह लोग नैनीताल से घूमकर वापस हल्द्वानी की ओर वापस जा रहे थे।