हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर टैंकर ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार में टक्कर मार दी। कार में सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग सवार थे। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
बड़ा हादसा होने से टला
जानकारी के मुताबिक जौलीकोट के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित अन्य दो अन्य कर्मचारियों के साथ नैनीताल को जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार वाहन के साथ कुछ दूरी तक घसीटते हुए पहुंच गई। गनीमत रही कि कार खाई में जाने से बच गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा की तहरीर पर चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
