अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक होटल में मंगलवार की देर रात करीब 8 बजकर 15 मिनट अचानक भीषण आग लग गई। जिसके चलते हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इमारत की खिड़कियों और दीवारों से भागने की कोशिश करते समय कई लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात को यह आग लगी। आग की सूचना मिलते ही कई फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और इसपर काबू पाया। एक महिला और दो बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य लोग घायल हैं। मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से आठ की अब तक पहचान हो चुकी है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। फिलहाल आग को बुझा दिया गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।
