
ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर का आज दिनांक 14 जुलाई रविवार को 01:30 मिनट पर रत्न भंडार 46 साल के बाद खोला जाएगा। राज्य सरकार आभूषणों और अन्य कीमती सामानों की सूची बनाने के लिए इस खजाने को खोल रही है। इससे पहले यह 1978 में खोला गया था।
पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बताया –
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) इस खजाने का इस्तेमाल मंदिर की मरम्मत के लिए करेगा। राज्य सरकार की गठित 16 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने रत्न भंडार को 14 जुलाई को खोलने की सिफारिश की थी। राज्य विधानसभा में 2018 में बताया गया था कि रत्न भंडार में 12831 तोले के स्वर्ण आभूषण हैं। इनमें कीमती रत्न जड़े हुए हैं और साथ ही 22153 तोले चांदी के बर्तन और अन्य सामान हैं। सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ के आभूषणों की सूची की प्रक्रिया आज से शुरू होगी।