हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में आठ फरवरी को उपद्रव के बाद पूरे नगर में कर्फ्यू लगाया गया था, बाद में जैसे-जैसे हालात सामान्य होते गए, कर्फ्यू में छूट प्रदान की जाती रही। हल्द्वानी हिंसा के बाद से लगाए गए कर्फ्यू में लोगो को एक बार फिर छूट प्रदान की गई है। जिसको लेकर जिलाधिकारी डीएम वंदना कि ओर से आदेश जारी किया जा चुका है, जारी किए गए आदेश में अब केवल अतिक्रमण मुक्त स्थल की 100 मीटर की परिधि में कर्फ्यू रहेगा। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब दिन में कर्फ्यू नहीं रहेगा, केवल नाइट कर्फ्यू रहेगा।
कर्फ्यू से इतने वक़्त की मिली छूट –
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गौजाजाली, रेलवे बाजार, एफसीआई गोदाम परिसर में सुबह छह से रात आठ बजे तक कर्फ्यू नहीं रहेगा। यहां रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा। शेष थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू से छूट दी गई है। संबंधित क्षेत्र में शाम पांच बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
विद्यार्थियों और शिक्षा कर्मियों को आवागमन की दी अनुमति-
इस क्षेत्रों में निवासरत विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा, विवि परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिखाए जाने पर परीक्षास्थल तक आवागमन की अनुमति रहेगी। इसी प्रकार क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों के कार्मिकों को परीक्षा केंद्र तक बोर्ड ड्यूटी, परीक्षा ड्यूटी के लिए आवागमन की अनुमति दी गई है।