हल्द्वानी उपकारागार में बंद 55 कैदियों के HIV संक्रमित पाए जाने से कारागार में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक HIV संक्रमित कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल है। सुशीला तिवारी समेत अन्य अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों में संक्रमण ज्यादा
जेल प्रशासन के मुताबिक, जांच में सामने आए संक्रमितों में वर्ष 2019 से लेकर अब तक मौजूद कैदी-बंदी हैं। इनमें से कई संक्रमित बीते कई वर्षों से पीड़ित हैं और उनका लगातार इलाज भी चल रहा है जबकि कुछ कैदी नए हैं। संक्रमितों को अगल बैरक में रखा गया है। संक्रमित कैदियों व बंदियों की संख्या उनकी ज्यादा है जो एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में दाखिल कराए गए हैं। कई संक्रमित ऐसे हैं जो जेल के बाहर इंजेक्शन लगाकर नशा करते थे। एक ही सिरिंज से कई लोगों का नशा करना इस बीमारी की वजह बताई जा रही है।