अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में बहुत जल्द लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू करने की उम्मीद जगी है। आपको बता दे की मात्र दो महीने के अंदर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी। इस पहल से न केवल अल्मोड़ा जिले के मरीजों को बल्कि जिले के आसपास के बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत जिलों के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही इस यह सुविधा शुरू होने से अब मरीजों को ज़्यादा खर्चा करते हुए महानगरों की तरफ दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बीते सोमवार को बेस अस्पताल के प्रिंसिपल कार्यालय में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी डाक्टर ए सत्यनारायण राव इस बारे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेस अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए कुछ उपकरण और अन्य सामान उपलब्ध हो चुका है। अन्य जरूरी उपकरण और प्रक्रिया पूरी होते ही अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू कर दी जाएगी। जिसमें करीब दो महीने का समय लग सकता है। यह सुविधा शुरू होते ही पित्त की थैली, पथरी, अपैंडिक्स, हार्निया, लीवर आदि की सर्जरी बिना चीरा लगाए हो जाएगी।
