आज सुबह 8 बजे राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगानामें शुरू की गई मतगणना के रुझान अब नतीजे में बदल गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में हुए चुनावों के परिणाम में 3-1 से बढ़त ली है। वहीं इन तीन राज्यों में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। उसके हाथ से दो राज्य निकल गए हैं।
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस आगे है। चुनावी नतीजों में साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार होगी। वहीं कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ को गंवा दिया है। लेकिन उसने BRS पार्टी से तेलंगाना को छीन लिया है। यहां KCR जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाएंगे।
