
नए साल की शुरुआत होते ही नेपाल में 31 दिसंबर रविवार की देर रात 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इस बारे जानकारी देते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केन्द्र सिन्धुपाल्चोक के लिस्टिकोट में रहा। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।