अल्मोड़ा जिले के अंधेरे गलियारों को जल्द ही रोशनी से जगमगाने की तैयारियां चल रही है। पहले चरण में उरेडा जनपद के सभी विकासखंडों में 286 सोलर लाइट लगाएगा। इससे लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही जल्दी जानवर भी आबादी वाले क्षेत्र में आने से बचेंगे।
सोलर लाइट लगाने के लिए मिला बजट
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में उरेडा जनपद के सभी 11 विकासखंडों में 286 सोलर लाइट लगाएगा। जिनकी लागत 45 लाख रुपए है। उरेडा के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार बजेठा ने बताया कि सोलर लाइट लगाने के लिए बजट मिल गया है। जल्द ही इन्हें लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।