अल्मोड़ा जिले में कोरोना पैर पसारने लगा है। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक चिकित्सा कर्मी, एक अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत चौबटिया की महिला और एक नैनीताल की महिला है।
मेडिकल कॉलेज की चार छात्राएं और एक वार्ड आया कोरोना संक्रमित
गत दिवस मेडिकल कॉलेज की चार छात्राओं और एक वार्ड आया में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो दिन पूर्व धौलादेवी में एक किशोर कोरोना संक्रमित निकला है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। कोविड जिला नोडल डॉ. कमलेश जोशी ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है। मेडिकल कॉलेज में निकले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में हर रोज कई मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। इसी बीच वहां छात्राओं और वार्ड आया के संक्रमित मिलने से कोरोना का खतरा बढ़ गया है।