उत्तराखंड: मानसून की दस्तक के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान रूद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है।
केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोकी
बता दें कि अनेक स्थानों पर भू स्खलन के कारण रास्ते बन्द हो गए हैं। भू स्खलन के कारण सड़कें टूट रही हैं और पहाड़ों से बड़े बोल्डर सड़कों पर गिरने से आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके मद्देनजर सावधानी बरतते हुए केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। भारी बारिश से बने हालात को देखते हुए श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका गया।
हमेशा अलर्ट की स्थिति में रहें
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को सीएम धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में आगे भारी बारिश के हालात बन रहे हैं। सभी राज्यों से म्यूचुअल कम्यूनिकेश और कोऑर्डिनेशन बनाए रखें ताकि आपातकालीन हालत में समय पर कार्रवाई की जा सके। सीएम ने इसके साथ ही अधिकारियों का आदेश दिया है कि हमेशा अलर्ट की स्थिति में रहें ताकि लोगों को समय रहते किसी भी आपदा से बचाया जा सकें।