जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुए भारी भूस्खलन की वजह से लापता हुए श्रद्धालुओं की खोजबीन जारी है, जिसके चलते यमुनोत्री धाम के लिए आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित कर दी गयी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका है, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। बड़कोट, दुबाटा बैंड, गंगनानी, खराड़ी, पालीगाड़ सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को रोका गया है। सैकड़ों वाहनों में हजारों श्रद्धालु कल से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। राहत व बचाव दल लगातार खोजबीन और मार्ग खोलने के कार्य में जुटे हैं। श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।
