उत्तराखंड राज्य में चल रही चारधाम यात्रा के लिए मानसून बाधा बन चूका है। लगातार हो रही बारिशों के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में बीती देर रात से मलबा आने के कारण बाधित है। वहीं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पर हो रही बारिशों के दृष्टिगत केदारनाथ यात्रा भी कुछ समय के लिए रोक दी गई है। सोनप्रयाग में कुछ समय के लिए यात्रियों को रोका गया। वहीं, यमुनोत्री हाईवे ओजरी के पास लगातार 12वें दिन भी बंद है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
