लोकसभा की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आज 13 दिसंबर बुधवार को दोपहर एक बजकर एक मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही के चलते दो अज्ञात युवक अचानक दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए। और दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच की और भागने लगे। इनमे से एक व्यक्ति ने अपने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की टियर गैस स्प्रे करने लगा। जिसके बाद संसद का माहौल में अफरा-तफरी में तब्दील हो गया। सभी मौजूद सांसद यहां-वहां भागने लगे। हालांकि कुछ सांसदों ने अपनी हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए उन्हें पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। साथ ही हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वाले लोगों से पूछताछ करने पहुंच गई है।
