आज गुरुवार को सुबह सुबह करीब 09:04 बजे बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे। भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। यह झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गयी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
