राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक में आज शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया, यहां पीपलोदी सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गयी। इस दुखद घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 29 अन्य घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 7:45 बजे उस समय हुआ जब छात्र प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हो रहे थे। मलबे में दबे बच्चों को शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। मनोहरथाना थाने के प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि मृतकों में कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील की पहचान हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पतालों में जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे ने सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतों की स्थिति को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
