ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर से दुनियाभर में खलबली मची हुई। मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, देश के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी और अंगरक्षक दिनांक 19 मई रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से ईरान की सीमा की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कई घंटे बीत जाने के बाद भी रईसी या फिर हेलीकॉप्टर की कोई सुराग नहीं लग पाया। इस हादसे की सूचना के बाद तत्काल ईरानी फोर्स ऐक्टिव हुई और एंबुलेंस और 40 टीमों की रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना की लेकिन, खराब मौसम के कारण टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत सामना करना पड़ा। कई ईरानी मीडिया चैनलों ने रेड क्रीसेंट का हवाला देते हुए कहा है कि बचाव दल ने रईसी के हेलीकॉप्टर के मलबे को ढूंढ लिया है। हालांकि, रेड क्रीसेंट ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति और उनके साथी बच गए हैं या नहीं। वहीं, एक अन्य ईरानी मीडिया की माने तो दुर्घटनास्थल पर किसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिला है।