उत्तराखंड की सियासत में उस वक्त हलचल मच गई जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पुलिस ने राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में ले लिया। दरअसल, पंचायत चुनावों में कथित अनियमितताओं और राज्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था। लेकिन समय न मिलने के चलते करन माहरा समर्थकों सहित राजभवन पहुंचे और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। इस बीच पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
