उत्तर भारत में स्थित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से जुडी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला ले लिया है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इस सूचना की जानकारी साझा की है। बता दे कि आजादी के बाद पहली बार लद्दाख रीजन में जिलों की संख्या बढ़ाई गई है। शासकीय व्यवस्था बेहतर हो इसके मद्देनजर यह बड़ा फैसला लिया गया है।लद्दाख के पांच नए जिले – जांस्कार, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग. जांस्कार और द्रास कारगिल रीजन में हैं, जबकि शाम, नुब्रा और चांगथांग लेह रीजन में हैं।