उत्तराखंड राज्य के काशीपुर क्षेत्र में आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर आज दिनांक 27 जून गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचल दिया। जिसके चलते अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली उन्होंने घटना स्थल पर पहुंच कर हाइवे जाम कर डंपर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला। मृतक का नाम सुरेश (50) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर बताया जा रहा है।