अल्मोड़ा जिले से जुडी अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है यहां अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईव पर एक तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गयी। यह हादसा इतना ख़तरनाक था की गाड़ियों के आपस में टकराने के वजह से दोनों सड़क से पलट कर करीब 20 मीटर नीचे खाई में अटक गई। जबकि दूसरी कार करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते 5 लोग जख्मी हो गए। सूचना के बाद आरतोला चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पनुवानौला भेजा। जिनमे से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बाकी अन्य चार घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति –
हादसे में कमल नेगी के अलावा दूसरी कार में सवार विशाल प्रसाद पुत्र हीरा लाल, निवासी छड़ैल हल्द्वानी, प्रदीप राणा पुत्र कैलाश राणा, निवासी रैलाकोट अल्मोड़ा, पवन तिवारी पुत्र कंचन तिवारी निवासी एडम्स, अल्मोड़ा व विकास बिष्ट पुत्र धरम सिंह, निवासी कोसी अल्मोड़ा घायल हो गए।