राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 05 दिसंबर को घर में घुस कर दी गयी। यह खबर सुनने के बाद से उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। समर्थकों रहा धरना प्रदर्शन बुधवार देर रात समाप्त हो गया। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने चल रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है। साथ ही श्याम नगर थानाधिकारी, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है।गोगामेडी के शव को निजी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया। जहां बुधवार रात को मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनकी पत्नी शीला शेखावत से सहमति से आज गुरुवार 07 दिसंबर की सुबह एसएमएस अस्पताल से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पर्थिव शरीर जयुपर के राजपूत सभा भवन लाया गया है। यहां सुखदेव के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। अंतिम दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग राजपूत भवन में पहुंच रहे हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो बजे सुखदेव सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा। जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।