अल्मोड़ा जिले के छह विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। ग्राम प्रधान, बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य), जिला पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पदों के लिए हुए इस मतदान में कुल 1952 प्रत्याशियों का भविष्य अब मतपेटियों में कैद हो गया है।
प्रमुख आंकड़े:-
ग्राम प्रधान पद के लिए: 1234 प्रत्याशी
-क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) पद के लिए: 604 प्रत्याशी
-जिला पंचायत पद के लिए: 78 प्रत्याशी
-ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिए: 36 प्रत्याशी
पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसके बाद अब गांव-गांव में जीत-हार की चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रत्याशी और उनके समर्थक एजेंटों से बूथवार जानकारी जुटाकर अपनी स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
विकासखंडवार सीटों का ब्योरा:
विकासखंड /जिला पंचायत सीट /क्षेत्र पंचायत सीट/ ग्राम प्रधान सीट
ताकुला – 04/37/89
धौलादेवी – 05/40/110
ताड़ीखेत – 05/40/130
भैंसियाछाना – 02/21/53
लमगड़ा – 04/40/103
चौखुटिया – 03/33/122
इस चरण में क्षेत्र पंचायत की कुल 211 सीटों के लिए 608 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि जिला पंचायत की 23 सीटों पर 78 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं। चुनाव के परिणाम भले ही अभी दूर हों, लेकिन राजनीतिक तापमान गांवों में पहले से ही गर्म है। आने वाले दिनों में यह मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।
