कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल में बीते मंगलवार को किसान बाप और बेटे फिल्म देखने के लिए गए थे। लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने पिता के धोती और कुर्ता पहन ने की वजह से उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। मामला वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने इसपर सख्त एक्शन लिया है। इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जाहिर की। राज्य के अर्बन डेवलप्मेंट मिनिस्टर बिरथी सुरेश ने कहा है कि मैंने मामले को लेकर हमारे पूर्व बीबएमपी कमीश्नर से बात की है। ऐसे मामले में सरकार के पास कानून के तहत मॉल को 7 दिन के लिए बंद करने का प्रावधान है। इसलिए मॉल पर 7 दिनों को लिए ताला लगाया जाएगा। इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।