![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240609_182019.jpg?fit=866%2C533&ssl=1)
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज दिनांक 09 जून रविवार को नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों के साथ पहली बैठक की है, जिसमे नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच साल का रोडमैप तैयार है। इस दौरान उन्होंने 100 दिन के रोडमैप पर चर्चा की और उसे लागू करने के निर्देश दिए। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा कि 100 दिन एजेंडा की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। इसी के साथ पेंडिंग योजनाओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि जो आपको विभाग मिलेगा, उसे जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए, इसकी चिंता कीजिएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 में भारत को पूरी तरह से विकसित भारत बनाना है। जनता को एनडीए पर भरोसा है। उसे और मजबूत करना है।