अल्मोड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के मॉल रोड स्थित एक कैफे में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कैफे में मौजूद स्टाफ तुरंत बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग सबसे पहले कैफे के किचन एरिया में दिखाई दी, जिसके बाद देखते ही देखते उसने पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही ।गनीमत रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कैफे के अंदर रखे सामान आधा जल गया । फायर अधिकारी एन .एस कुंवर ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया उन्होंने बताया की गैस का सिलेंडर को बदलने वक्त आग लग गई थी ।फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
