अल्मोड़ा जिले से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आ रहा है यहां छात्रसंघ चुनाव की रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस पूरी घटना में युवक को गंभीर चोट आई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में नगर के बांसगली निवासी मनोज बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की वह पोस्ट ऑफिस के पास वाहन पार्क कर रहा था। तभी इसी बीच आरोपी दीपक सिराड़ी निवासी सिराड़ हाल निवासी जोशीखोला मौके पर पहुंच गया जो छात्रसंघ चुनाव से रंजिश रखता था। आरोप है कि दीपक ने मनोज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में उसके सिर, मुंह, नाक और कान में चोट आई। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घायल ने जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया जहां उसके सिर में टांके लगाए गए। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।