लगातार बदलते मौसम और आपदा की आशंकाओं को देखते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आपदा प्रबंधन के तहत आईआरएस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आईआरएस में नामित सभी अधिकारी सतर्क मोड में रहकर अपने-अपने विभाग से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें और किसी भी आपदा संबंधी घटना की तुरंत सूचना देते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। सड़क विभाग से जुड़े अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर उन्हें खोलने की व्यवस्था की जाए। इसी के साथ सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को भी अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
