अल्मोड़ा जिले में कोसी सब स्टेशन में खराबी के चलते 12 से अधिक गांवों के साथ कोसी पंपिंग योजना में बिजली आपूर्ति ठप रही। करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने से कोसी पंपिंग योजना से नगर के जलाशयों में पर्याप्त पानी लिफ्ट नहीं हुआ। ऐसे में आधे नगर में जलापूर्ति ठप रही। लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बृहस्पतिवार को बिष्टाकुड़ा जलाशय से जुड़े नंदा देवी, चीनाखान सहित अन्य हिस्सों में जलापूर्ति नहीं हुई और 12 हजार से अधिक की आबादी को जल संकट से जूझना पड़ा। नलों में पानी न आने से लोगों ने प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी प्यास बुझाई। जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने से दिक्कत आई है। बृहस्पतिवार को जलाशयों में जलापूर्ति सुचारू हो गई है। आज दिनांक 21 जून शुक्रवार को व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
