अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में रामगंगा नदी में बनी मासी-नैंथना पंपिंग योजना बंद होने से मासी बाजार के साथ ही कबरोली, पाली, बाजन, दौला, बटु, गौदी, नोबड़ा, कबडोला, कमीडुवा, केनहरा, चौना, डगरखौला सहित 90 से अधिक गांवों में तीन दिन पूर्व योजना का ट्रांसफार्मर फुंकने से जलापूर्ति ठप हो गई। ऐसे में इन गांवों के लोग पानी के लिए तरस गए हैं। ग्रामीण रामगंगा सहित अन्य प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। खासकर महिलाओं को पूरा दिन परिवार के लोगों और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने में बीत रहा है। जल संस्थान की तरफ से आवश्यक कदम न उठाने से लोगों में खासा आक्रोश है। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द जलापूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।