अल्मोड़ा में आज अखिल भारतीय समानता मंच की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सवर्ण आयोग के गठन आदि की मांग की। साथ ही इस बैठक के दौरान जिलों में मंच की इकाइयां गठित करने, नए सदस्यों को जोडने, अधिवेशन कराने पर चर्चा भी की गई। यहां राष्ट्रीय महासचिव वीपी नौटियाल, राष्ट्रीय सचिव एलपी रतूड़ी, प्रांतीय अध्यक्ष विनोद धस्माना, महासचिव जगदीश प्रसाद कुकरेती, धीरेंद्र पाठक, कैलाश पुनेठा, पीसी तिवारी, हीरा सिंह बसेड़ा, रीता कौल, अजय बिष्ट आदि रहे।
