अल्मोड़ा जिले में स्थित सूरी गांव में जल संकट के चलते यहां 250 से अधिक की आबादी को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण एक किमी दूर नौले से पानी ढोने को मजबूर है। भीड़ होने से यहां भी पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोग दो से चार किमी दूर अन्य गांवों के नौलों से पानी ढोने को मजबूर है। जिसकी वजह से ग्रामीणों की पूरी दिनचर्या खराब हो रही है।
