अल्मोड़ा जिले में विभिन्न मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार पर गए उपनल कर्मियों को कांग्रेस और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज बताया है। राजनैतिक दलों का कहना है कि सालो से सेवा दे रहे उपनल कर्मियों को सरकार अनदेखी कर रही है। बुधवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में जमा हुए उपनल कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी और उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि एक तरफ सरकार समानता की बात करती है, वहीं उपनल कर्मियों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है। जिला महामंत्री शेखर भट्ट ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के निर्णय को लागू करने, उपनल कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत बढोत्तरी, महंगाई भत्ता देने, पांच वर्ष से अधिक समय तक कार्य करने पर पद सृजित करने आदि की मांग कर हैं, लेकिन सरकार मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वह आंदोलन में डटे रहेंगे।