अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के पहल गांव से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां तीन साल की मासूम की आंगन में बनी पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मासूम जिंदगी और मौत से घंटों जूझती रही लेकिन आखिर में वह जिंदगी की जंग हार गई।
6 घंटे मौत से लड़ने के बाद मासूम की मौत
जानकारी के मुताबिक पहल गांव निवासी हरीश सिंह कनवाल की तीन वर्षीय पुत्री आरोही बुधवार सुबह अपने आंगन में खेल रही थी। इस दौरान वह पास में बनी पानी की टंकी में डूब गई। काफी देर बाद जब परिजनों की नज़र पानी की टैंकी में गई जहां मासूम डूबी हुई थी। आनन फानन में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन 6 घंटे मौत से लड़ने के बाद मासूम की मौत हो गई।