
अल्मोड़ा जिले में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। गर्मी का सीजन शुरू होते ही नगर के कसारदेवी, बिनसर, जलना, ईकूखेत, दूनागिरी, रानीखेत, जागेश्वर आदि पर्यटन स्थलों में काफी मात्रा में पर्यटक पहुंचे है। पिछले साल भी 39 हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुंचे थे। इस बार चार महीनों के भीतर ही 50 हजार से अधिक देसी और 348 विदेशी पर्यटक पहाड़ पहुंचे हैं। इस साल मई में ही अल्मोड़ा में करीब 30 हजार पर्यटक यहां पहुंचे हैं। पर्यटकों के यहां पहुंचने से होटल कारोबारियों के भी चेहरे खिले हुए हैं। होटल संचालकों ने भी पर्यटकों के लिए भी खास इंतजाम किए हैं।पर्यटकों के पहुंचने से जिले में होली-डे-होम, पर्यटन सुविधा केंद्र और पर्यटक आवास गृह 80 फीसदी पैक हो चुके हैं।