दिनांक- 03.09.2025 को माँ नंदा-सुनंदा शोभा यात्रा की अवधि के दौरान नगर अल्मोड़ा में समय 03.00 बजे अपराहन् से समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा।
1-हल्द्वानी से पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत, कौसानी जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन वाया धारानौला व बेस तिराहा लोअर माल रोड होते हुए जायेंगे।
2-लिंक रोड पर जलाल तिराहे से बाजार की ओर समस्त चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
3-एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, इस दौरान यह एरिया जीरो जोन रहेगा।
4-एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले समस्त वाहन धारानौला या शैलबैंड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
अपील-
जनमानस के अवरोध है कि उक्त ट्रैफिक प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।
