बिना मानदेय के मार्च माह से विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को जल्द मानदेय मिलने जा रहा है। मंगलवार को चंपावत में जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने वित्त सचिव को जल्द पीआरडी जवानों को मानदेय के भुगतान के लिए बजट जारी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल प्रांतीय रक्षक दल में कार्यरत जवानों को मार्च महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। युवा कल्याण विभाग को पीआरडी जवानों को मानदेय देने के लिए बजट नहीं मिल सका है। यहां तक कि बिनसर अभयारण्य में वनाग्नि की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल और एक मृतक को भी मानदेय नहीं मिल सका। विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे पीआरडी के जवान पिछले दो महीने से मानदेय का भुगतान न होने के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं।