उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं मंडल के तीन जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत को आपस में जोड़ने वाले प्रमुख हाईवे को टू-लेन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द ही हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा, इसकी डीपीआर तैयार होने लगी है। जानकारी के लिए बता दे कि अल्मोड़ा-पनार हाईवे का 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत लगा कर इसका चौड़ीकरण किया जाएगा।
90 किमी लंबा अल्मोड़ा-पनार हाईवे तीन जिलों को आपस में जोड़ने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। सिंगल लेन के साथ ही हाईवे बदहाल होने से पर्यटक और तीनों जिलों के यात्री और वाहन चालक इस सड़क से आवाजाही करने से परहेज कर रहे हैं। हालात यह हैं कि पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच बेहतर होने के बाद इस हाईवे से आवाजाही करने वाले पर्यटक, यात्री और वाहन चालकों की संख्या में 70 प्रतिशत से भी अधिक गिरावट आई है।
इस हाईवे पर दन्या, पनुवानौला, बाड़ेछीना सहित अन्य स्थानीय बाजारों में यात्रियों की संख्या घटने से कारोबार बेहद धीमा पड़ गया है, इससे कारोबारी परेशान हैं। अब इस हाईवे का चौड़ीकरण कर इस पर आवाजाही सुगम बनाने की कवायद शुरू हुई है। जल्द ही हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा, इसकी डीपीआर तैयार होने लगी है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक हाईवे के चौड़ीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है।