अशासीय विद्यालयों के शिक्षक चयन प्रोन्नत वेतनमान की मांग को लेकर मुखर हो गए हैं। नगर के अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति की बैठक में प्रोन्नत वेतनमान समेत अन्य के निराकरण की मांग उठाई। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक चयन प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा सका है, जबकि पूर्व में कई बार शासन प्रशासन को समस्याओं को अवगत कराया गया है और आंदोलन भी किए गए हैं। इसके बावजूद अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होने से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्याओं को लेकर जल्द एक शिष्टमंडल सीईओ व पटल सहायकों से वार्ता करेगा।