अल्मोड़ा: आज फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों द्वारा अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को उच्च न्यायालय द्वारा कला विषय (L.T) में सहायक भर्ती के स्थगन के बाद बी.एफ.ए. के विद्यार्थियों में संशय की स्थिति के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा।
फाइन आर्ट के पक्ष को सुने बिना यह फैसला लिया गया
ज्ञापन में कहा गया कि उच्च न्यायालय द्वारा कला विषय (L.T) में सहायक भर्ती में बी. एड. की अनिवार्यता के संबंध में फैसला आया है जो कि बी. एफ. ए. फाइन आर्ट के पक्ष को सुने बिना यह फैसला लिया गया है। जिससे फाईन आर्ट के विद्यार्थियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट चार वर्षीय पूर्णकालिक डिग्री कोर्स है जो कि बी. एड, उपाधि की समानता रखता है। फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों को विगत वर्षों की भर्ती 2014, 2016, 2018, 2022 में राज्य सरकार की सहायक अध्यापक, KVS तथा NVS में नियुक्तियाँ दी जाती रही है। परन्तु आज उच्च न्यायालय के इस फैसले से फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी हताश हैं और उनमें संशय की स्थिति भी बनी हुई है।
फाईन आर्ट के विद्यार्थियों के हक में आवश्यक कार्यवाही की मांग
विद्यार्थियों ने विधायक मनोज तिवारी से अनुरोध किया कि उक्त स्थिति का संज्ञान लेते हुए जल्द ही फाईन आर्ट के विद्यार्थियों के हक में आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने NCTE के मानकों के तहत भर्ती परीक्षा बहाल करने की भी मांग की।