
राजकीय शिक्षक संघ अल्मोड़ा ने शिक्षा विभाग में मिनिस्ट्रियल संवर्ग को प्रभारी बीईओ बनाए जाने के प्रस्ताव का विरोध जताया। शिक्षकों ने आदेश को लेकर हैरानी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग उठाई है। साथ ही जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर कक्षाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
संघ के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने कहा-
प्रशासनिक अधिकारी ग्रेड पे के लिहाज से शिक्षकों से निम्नतर है। उन्होंने कहा भले ही मिनिस्ट्रियल संवर्ग के प्रशासनिक अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दे दी गई हो, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी शिक्षकों को कोई आदेश नहीं दे सकते, न ही इन्हें शिक्षकों को कोई आदेश देने का अधिकार है। महामंत्री भुवन चिलवाल ने कहा कि यह शिक्षकों के अधिकारों का हनन है, जो विभाग को कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने शासन को भेजे प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग उठाई। ऐसा नहीं होने पर राजकीय शिक्षक संघ प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कक्षाओं का बहिष्कार करते हुए आंदोलन करने को मजबूर होगा।