अल्मोड़ा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जनपद पुलिस की कमान सभालते ही अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को नशे के खिलाफ जीरो टाँलरेन्स की नीति रखते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही अल्मोड़ा एसएसपी स्वयं सभी के कार्यों की समीक्षा भी कर रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और मादक पदार्थो के तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद एसओजी के कार्यों की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा के दौरान कानि0 भूपेन्द्र पाल और कानि0 मनमोहन सिंह की ओर से ड्यूटी में बरती गई लापरवाही और अपेक्षानुसार कार्यवाही नही किये जाने पर उक्त दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही सभी थानाध्यक्ष व सम्बन्धितों को भी निर्दशित किया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही व कार्य के प्रति उदासीनता प्रकाश में आने पर भविष्य में भी ऐसे अधि0/कर्म0गण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।